Home > Events > Home Events > Sanjha Manch: Participatory Communication and Theatre 1st to 5th April 2016
01 April, 2024
3:21 am

साँझा मंच: सहभागी संवाद और नाटक पर 5 दिवसीय कार्यशाला

संभावना परिसर पालमपुर, हिमाचल 1से 5 अप्रैल 2016

(कृपया फारम के लिए नीचे स्क्रॉल करे / Please Scroll down for Application form)

 क्या है यह कार्यक्रम :

चुप रहने की सड़न मारती हुई संस्कृति के विरोध में हम किस तरह खुल कर बोलने की प्रक्रिया और आदत पैदा करने में मदद करें ? जहां समूह और समुदाय के लोग अपनी संस्कृति और अपनी रोज़ाना की जिंदगी की सच्चाइयों के बारे में गहराई से सोच विचार कर सकें, जहां सत्ता के पुराने किलों को गिरा दें, जहां सबके बीच में वो खुद गा सकें और अपनी कहानियाँ बता सकें .  अक्सर किसी परिवर्तनकारी संगठन में नेतृत्व की भूमिका निबाहने वाले लोग संगठक, शिक्षक, सहजकर्ता , अभियानकर्ता अपने ही बनाए हुए तरीके या संवाद के साधनों का उपयोग करते हैं. लेकिन हम बदलाव लाने वाले लोग संवाद में किस तरह से अधिक प्रभावी और असरदार बन सकते हैं ? हम किस तरह से अपनी बातचीत में कहानियों, संगीत, लोक नाटक को स्वतंत्र सोच और बदलाव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ?  इस कार्यशाला का उद्देश्य यह है कि बदलाव के लिए काम करने वाले लोगों को नाटक और रचनात्मक  तरीकों को इस्तेमाल करने की समझ और कौशल निर्माण किया जाए ताकि बदलाव के काम में इसे जोड़ा जा सके .

कार्यशाला के सहजकर्ताओं के बारे में

कार्यशाला का संचालन प्रबीर बोस , अंजू और विकल्प क्रिया द्वारा किया जाएगा

अंजू सहभागी संवाद और नवीन संवाद के तरीकों की खोज करने में रुची रखती है . वह सारे देश में समूहों और समुदायों के साथ गहन और सहभागी संवाद की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए काम करती है. वह पिछले पन्द्रह वर्षों से सहभागी कार्यशालाओं, सहभागी संवादी सामग्री के निर्माण, सहभागी नाटक, लघु फिल्मों का निर्माण, प्रक्रियाओं का लिखित, फिल्म, चित्र के माध्यम से दस्तावेजीकरण का बदलाव की प्रक्रिया में इस्तेमाल के लिए सक्रिय हैं.

प्रबीर बोस ने अनेकों ऐसे तरीकों की इजाद करी है जिनके द्वारा सामूहिक संवाद और कार्यशालाओं के द्वारा समुदायों द्वारा परम्पराओं और रिवाजों को चुनौती दी जाती है और सामूहिक चिंतन और क़दमों को बढ़ावा देता हो. प्रबीर का दीवानापन नाटक की ताकत की संभावनाओं को तलाशने में है ,ताकि इनका उपयोग शहरी और ग्रामीण महिलाओं आदिवासियों बच्चों किशोरों द्वारा किया जा सके . प्रबीर पिछले दस सालों से टाटा इंस्टीटयूट में और चार सालों से आई आई एम् में नाटक कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं .

संस्था के बारे में अधिक जानकारीhttp://www.vikalpkriya.in/people.html

कौन भाग ले सकता है ?

प्रतिभागी को अपने क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होना ज़रूरी हैं.

कार्यक्रम का शुल्क: पांच दिन के कार्यक्रम में भोजन और आवास का शुल्क 4000/-  होगा.  वे साथी जो अभी काम नहीं कर रहे हैं और आर्थिक सहायता को इच्छुक हैं , वे कृपया अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख अवश्य कर दें ! हम आवश्यकता के आधार पर कार्यक्रम के शुल्क हेतु आर्थिक मदद दे सकेंगे !

पहुँचने के लिए मार्गदर्शन : https://www.sambhaavnaa.org/contact-us/

अन्य जानकारी अथवा पूछताछ के लिए :

फोन : +91-889 422 7954,  ई मेल : programs@sambhaavnaa.org

 

Sanjha Manch: A 5 day Workshop on Participatory Communication and Theatre
at Sambhaavnaa Campus, Palampur, Himachal. 1st to 5th April 2016

About the program:

In the background of an all pervading culture of silence how do we facilitate liberatory processes and practices whereby groups and communities build critical thinking, assess their everyday reality and challenge dominant power relations.  Also are able to reclaim control over collective spaces for cultural action, tell their own stories and sing their own songs.

Often those in leadership roles in organisations for change or those who play the role of organisers, mobilisers, educators, facilitators and campaigners are limited by their own methods of communication or use of media.  How do we as change makers become more effective and creative in processes of dialogue for change?  How do we use stories, music, folk, theatre as tools of expression as well as facilitation for critical thinking and ultimately change?  The objective of the workshop is to build skill and understanding of using theatre and other creative forms of facilitation in collective spaces for change.

About the facilitators

The workshop will be facilitated by Prabir Bose and Anju of Vikalp Kriya

Anju has keen interest in exploring participatory media and communication approaches, tools & methodologies. She facilitates intense and engaging participatory processes with groups and communities across the country.  Over the past 15 years, she has been facilitating participatory workshops, designing participatory communication resources, practising participatory theatre, making documentary films, and documenting processes in text video & photo as a medium to enable collective critical abilities for action.

Prabir Bose has designed a range of tools, methods and communication resources for workshops, community-level processes and research that challenge the norm, provoke a rethink and enables collective reflection and action.  His passion lies in exploring the possibilities of theatre for social change and has facilitated participatory theatre processes with children, adolescents, young people and women from tribal, rural and urban communities across the country. Prabir has been conducting workshops on participatory theatre for the students of TISS (Mumbai) for more than 10 years and for students of IIM (Ahmedabad) for the past four years.

To know more about Vikalp Kriya:  http://www.vikalpkriya.in/people.html

Who can participate?

Participants must have at-least three to five years of experience in their fields.

Language: Hindi and English

Programme Fee:  The fee is Rs. 4000/- for five days including food and accommodation.  For those who are not earning and require financial assistance, please mention this in the form below.  We provide some need based assistance towards the programme fee.

For any Query or any other info:

How to reach: Please visit: https://www.sambhaavnaa.org/contact-us/

Logistics :  Sambhaavnaa Institute at VPO Kandbari, tehsil Palampur, District Kangra, PIN 176061

Phone: +91-889 422 7954, Email: programs@sambhaavnaa.org