Home > Resource People > भंवर मेघवंशी
भंवर मेघवंशी

25 फरवरी 1975 को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के सिरडियास गाँव में जन्म हुआ, कला और साहित्य की पढाई की और कालेज में अध्ययन के दौरान ही पत्रकारिता में प्रवेश किया| जन सरोकारों की पत्रिका डायमंड इंडिया का बारह वर्ष तक निरंतर संपादन व नियमित प्रकाशन किया, इस बीच दैनिक प्रभावित के लिये भी समाचार संपादक की भूमिका निभाई| दलित आदिवासी और घुमन्तु समुदायों के संवैधानिक अधिकारों के लिये लेखन और संघर्षों में शिरकत रही| वर्तमान में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के साथ जुडाव है| आजकल  शून्यकाल डॉटकॉम नामक वेबसाइट व यूट्यूब चैनल का सम्पादन| अब तक एक दर्जन किताबें प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें से “ मैं एक कारसेवक था “ बेस्ट सेलर रही है| सामाजिक न्याय के पक्षधर पत्र पत्रिकाओं और सोशल मीडिया प्लेटफोर्म के लिये नियमित स्तम्भ लेखन और सामाजिक बदलाव के संघर्षों में शिरकत|

संभावना में, भंवर नयी दिशाएं कार्यक्रम को फसिलिटेट करते हैं