Home > Events > बुलंद इरादे, सीखने-सिखाने और सकारात्मक बदलाव का सफर, नवम्बर 11-15, 2019
01 April, 2024
11:04 am

बुलंद इरादेः सीखने-सिखाने और सकारात्मक बदलाव का सफर

सत्ता / जेण्डर / आंदोलन के गीत / जन अधिकार / संवैधानिक हक़

नवम्बर 11-15, 2019
सम्भावना संस्थान, कंडबारी, हिमाचल प्रदेश

(Please scroll down to read in English)

यह कार्यशाला हिंदी में आयोजित की जायेगी

कार्यशाला के मक्सदः
1. सत्ता, जेण्ड़र, पितृसत्ता एवं यौनिकता की अवधारणाओं को समझना।
2. इन्हें अपने संवैधानिक हक़ों के संदर्भ में परखना।
3. भारत में आदिवासी समुदायों की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा करना।
4. शांतिपूर्ण सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया मंे अपनी भूमिका को रचनात्मक तरीके से देखना।
5. प्रतिरोध के गीतों को सीखना व गाना।

इस कार्यशाला के मुख्य मुद्देः
1. सत्ता क्या है? क्या यह सिर्फ नकारात्मक होती है या इसके सकारात्मक पहलू भी हो सकते हैं?
2. जेण्डर या सामाजिक लिंग और पितृसत्ता के बीच का रिष्ता क्या है?
3. क्या यौनिकता सिर्फ निजी है या वह हमारे जीवन के अन्य पहलुओं से जुड़ती है?
4. रज़ामन्दी या सहमति क्या है?
5. संविधान में दिए गए मूल अधिकार क्या हैं?
6. सहभागियों के साथ अलग-अलग भाषाओं में गाने गाना जिनसे प्रतिरोध की महक भी उठे और सकारात्मक ऊर्जा भी!

प्रणालीः
सहजकर्ता सहभागी तरीके इस्तेमाल करेंगे जैसेः खेल, अभ्यास, समूह कार्य, व्यक्तिगत विचार व चिंतन, बुलंद आवाज़ में गाना, चर्चा, फिल्म, रोल-प्ले व अपने आप को व्यक्त करने की अन्य पद्धतियां। हमें यक़ीन है कि इन तरीकों से आपसी रिष्ते बहतर बन सकते हैं और इस दुनिया को हम मिलकर नये रंगों में रंग सकते हैं।

सहजकर्ताः
मृदु कमल और नन्दिनी राव भारत के महिला व अन्य सामाजिक आंदोलनों का हिस्सा हैं। वे नारीवादी एक्टिविस्ट और प्रषिक्षक हैं जो महिला अधिकारों के मुद्दों पर काम करती हैं।

नन्दिनी अपने आप को विभिन्न समुदायों का हिस्सा मानती हैं, जैसे नारीवादी और विकलांगता आंदोलन का। वह कई मुद्दों पर प्रषिक्षण करती हैं जैसे महिला अधिकार, जेण्डर व विकलांगता, महिला-सम्बन्धित कानून इत्यादि। वह एक नारीवादी संगठन की सदस्य हैं जो प्रतिरोध के गीत लिखते और गाते हैं। नन्दिनी औरतों की कहानियों व गानों को सुनना सबसे ज़्यादा पसंद करती हैं जो मुष्किल वक्त में उन्हें प्रेरणा देते हैं।

मुदु प्राथमिक तौर पर महिलाओं, किषोरियों और युवाओं के साथ उनके व्यक्तिगत और सामूहिक नेतृत्व पर काम करती हैं। साथ ही षिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में जेण्डर के मुद्दों को समझने में रूचि रखती हैं। वर्तमान में आई.आई.टी दिल्ली के साथ इसी मुद्दे पर काम कर रही है। गीतों से जो उनका लगाव है, उसे अपने काम के साथ रचनात्मक तरीकों से जोड़ने की कोषिष करती हैं।

इस कार्यषाला में कौन भाग ले सकते हैं?
किसी भी जेण्डर के व्यक्ति जो जानने और सीखने के इच्छुक हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा है, इस कार्यषाला में भाग ले सकते हैं। हम खासतौर पर आंदोलन, संगठन और संस्थाओं के सदस्यों को इस कार्यशाला में आमंत्रित करते हैं।

कार्यक्रम के लिये शुुल्कः
पांच दिन के कार्यक्रम में भोजन और आवास का शुल्क 2000 रूपय है। हालांकि, हम इस बात में विष्वास रखते हैं कि किसी के सीखने के मौके, आर्थिक कारणों की वजह से न छूट जायें। इसलिये, हमने कुछ लोगों के लिये इस शुल्क को कम या माफ करने का प्रावधान भी रखा है, जो सीखने के इच्छुक हैं लेकिन जिनकेे पास आर्थिक सहयोग नहीं हैं। वे साथी जो आर्थिक सहायता चाहते हैं वे कृप्या अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख अवश्य करें। हम आवष्यकता के आधार पर कार्यक्रम के शुल्क हेतु आर्थिक मदद दे सकेंगे। साथ ही, हम यह भी निवेदन करते हैं कि जो लोग अपने साथ-साथ किसी और ज़रूरतमंद साथी का खर्च उठाने में सक्षम और इच्छुक हैं, कृप्या वे भी अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख अवष्य करें।

तारीख – नवम्बर 11-15, 2019

स्थान – संभावना संस्थान, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश

संभावना पहुँचने के लिए मार्गदर्शन – https://www.sambhaavnaa.org/contact-us/

अन्य जानकारी अथवा पूछताछ के लिए – व्हाट्सप्प/कॉल – शशांक+91-889 422 7954 (केवल 10 am – 5 pm); ईमेल – programs@sambhaavnaa.org

आवेदन फार्म भरने के लिए नीचे स्क्रॉल करें  –

BULAND IRAADE: 

A JOURNEY OF LEARNING & POSITIVE TRANSFORMATION 

POWER \ GENDER \ SONGS OF CHANGE \ PEOPLES RIGHTS

CONSTITUTIONAL RIGHTS 

November 11-15, 2019 

Sambhaavnaa Institute, Kandbari, Himachal Pradesh 

This workshop will be held in Hindi. 

Workshop Objectives 

  • Understand basic concepts including power, gender, patriarchy & sexuality. 
  • Examine these concepts in the context of our Constitutional rights. 
  • Discuss the situation of tribal communities in India in current times. 
  • Reflect creatively on ways to counter repression and our own role in the process of peaceful social transformation. 
  • Learn and sing powerful songs of change and resistance. 

Core Themes 

  • What is power? Is it always negative or can it be used positively? 
  • Examine links between gender and patriarchy. Is sexuality personal, or is it connected with the world around us? 
  • What is consent? 
  • Rights under the Indian Constitution. 
  • Create and use creative tools (like songs in different languages) for social transformation. 

Methodology 

The facilitators will use participatory tools like games, exercises, individual reflection, group work, joyous music, interactive discussions, films, role plays, humour, art and other creative modes of self-expression. We strongly believe that these methods help us interact better with each other and help make the world a better place to live in. 

Facilitators 

Mridu Kamal and Nandini Rao are a part of the women’s and other social justice movements in India. They are feminist activists and gender trainers who work on issues of women’s rights. 

Mridu primarily works with women, adolescent girls and young people around individual and collective leadership, gender and education and gender gap in the Science Technology Engineering and Mathematics field. Presently working at the Indian Institute of Technology Delhi, as a gender expert for an Initiative for Gender Equity and Sensitisation (IGES). Her love for music encourages her to explore synergies between music and her work.

Nandini feels that she belongs to different communities, including the feminist and disability rights movements. She is a trainer on a range of issues such as women’s rights, gender and disability and various laws. She is part of a feminist collective that creates and sings songs of resistance. She enjoys chatting with women, listening to their stories and songs of courage and resilience. This inspires her in difficult times. 

Participants 

Open to anyone who has a curious mind and wants to know more. We welcome people of all genders 18 years and above. We particularly encourage people working in groups, organisations and movements to apply. 

Programme fees 

Contribution of the workshop would include boarding and lodging. This would be a total of Rs. 2000 for 5 days. However, we deeply believe that money should never be a barrier to learning and self-discovery and we offer a few waivers and scholarships to interested candidates with limited means. We would also encourage people who can afford this, to send contributions to cover costs for other candidates. 

Date and Venue: 11th to 15th November 2019, Sambhaavnaa Institute, VPO – Kandbari, Tehsil – Palampur, District – Kangra, PIN 176061, Himachal Pradesh

Contact: For more information please Whatsapp or call Shashank – 889 422 7954 or email: programs@sambhaavnaa.org

Getting to Sambhaavnaa: Please visit: Getting here

Please fill the application form below:

(There is a sincere request we have to make. If you fill the form and get a confirmation from our side for your participation, please do not make cancellations at the last moment, unless there are unforeseen circumstances. So, while filling the form, please try to make sure you do not have anything else planned in advance for the dates of the workshop. It takes some time to process the forms and begin our preparations for the workshop. If you back out after the confirmation, it sends our preparations for a toss, in addition to the time and effort we are expending. Also, many other people who are eager to attend miss out on the opportunity. We shall really appreciate your consideration, and hope you understand the need for such a request.)