Home > Events > थियटर फॉर डेमोक्रेसी – Theatre for Democracy
08 March, 2017
10:00 am
Sambhaavnaa Institute, Sambhaavnaa Institute

 कार्यशाला के बारे में

संभावना संस्थान, हिमाचल प्रदेश, और जनसंस्कृति सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक 5 दिवसीय कार्यशाला “थियटर फॉर डेमोक्रेसी ” का आयोजन कर रही है ! इस कार्यशाला का संयोजन व संचालन संजोय गांगुली और जनसंस्कृति टीम (www.janasanskriti.org) द्वारा किया जाएगा ! यह पांच दिन की कार्यशाला संभावना संसथान में 8 से 12 मार्च 2017 तक होगी !

 यह कार्यशाला किसके लिए है

यह कार्यशाला उन कार्यकर्ताओं के लिए है जो आंदोलनों और समुदायों के साथ काम कर रही संस्थाओं से जुड़े हुए हैं !संगठन या संस्थाएं ऐसे कार्यकर्ताओं को इस कार्यशाला के लिए प्रेरित करें, जिन्होंने समुदायों को एकत्रित करने और/या सामाजिक जागरूकता पर कम से कम तीन वर्ष काम किया हो।कार्यशाला के लिए हिंदी भाषियों को प्राथमिकता दी जायेगी। जो कार्यकर्ता नेतृत्व लेते हैं और कलात्मक प्रतिभागिता प्रक्रिया में रूचि रखते हैं उनको प्राथमिकता दी जायेगी।

“थियटर फॉर डेमोक्रेसी ” के मुख्य उद्देश्य:

  • विसंरचनात्मक और आलोचनात्मक सोच सीखना
  • सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर सवालों को पहचानना और तैयार करना
  • संवाद के जरिये बौद्धिक स्थल का लोकतंत्रीकरण
  • थियटर को एक लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया में कैसे जोडें

हम क्यों यह कार्यशाला कर रहे हैं ?

  • कार्यकर्ता/समूह जुटाव में लगे लोग स्वयं को अपनी रूढ़िवादिता को, अंदरूनी उथल पुथल को प्रतिबिंबित करने की ज़रुरत महसूस करते हैं, पहचानना चाहते हैं
  • कार्यकर्ता ढांचागत और जटिल मुद्दों को समझने, समूहों के बीच उठाने में कठिनाई महसूस करते हैं
  • कार्यकर्ता लोकतंत्र में बदलाव की प्रक्रिया में समूह के साथ कलात्मक संवाद के तरीकों की कमी महसूस करते हैं

कार्यक्रम के लिए योगदान राशि

हम चाहते हैं की एक ही संगठन/संस्था से दो से चार प्रतिभागी जुडें . हम प्रति प्रतिभागी से रूपए 1500/- कार्यक्रम की पंजीकरण राशि के रूप में लेंगे परंतु अधिक प्रतिभागी होने पर हम इस राशि को नियुन्तम कर सकते हैं ! यात्रा का सारा ख़र्चा प्रतिभागियों/उनकी संस्था को ही वहन करना होगा !

आवेदन फार्म नीचे है

अधिक जानकारी के लिए संपर्क: programs@sambhaavnaa.org 8894227954

—-
About the workshop
Sambhaavnaa Institute in collaboration with Janasanskriti is organising a workshop titled ‘Theatre for Democracy’ for community mobilisers and activists. This 5 day workshop will be held at Sambhaavnaa Institute (Himachal) from 8th to 12th March 2017. The workshop will be facilitated by Sanjoy Ganguly & the Janasanskriti team (www.janasanskriti.org) who have several years of experience working with “Theatre of the Oppressed” amongst communities and activists.
 
Who is this workshop for?
The workshop is for activists associated with movements and community based organisations. Activists with atleast 3 years experience in community organising and mobilizing preferably comfortable in Hindi and interested in working using creative participatory processes like theater, can participate.
Objective:
The approach is to use participatory theatre methodology to facilitate a process of :
– Learning deconstruction & critical thinking
– Identifying and framing the right question ​and​
social & political issues
– democratizing the intellectual space through dialogue
– exploring theatre as an art for democracy & democratic change
 
Why we are doing this workshop?
– Activists/ Community mobilisers feel the need to self reflect, identify their own prejudices, internal contradictions
– Activists/Community mobilisers find it difficult to understand & raise structural and complex issues with communities
– Activists struggle with democratising the change process within the community in the absence of creative dialogue methods
 
Participant Contribution
The contribution per participant towards lodging-boarding for the 5 day workshop is of Rs. 1500/-. We would encourage two to four people from the same organisation to apply. If there are more number of participants we could discuss the possibility of a partial waiver depending on the need. Travel of participants will have to be borne by the organisation/the participants.
 
Participants can apply by filling up the form below
For more information: programs@sambhaavnaa.org 8894227954