Home > Events > Reclaiming our Republic
19 May, 2022
9:00 am

Reclaiming our Republic

Re-imagining the constitution through the lived realities of 75 years; Working toward a justice-based democracy

19-23 May, 2022

Background:

‘Reclaiming our Republic’ is a series of residential programmes organised by Sambhaavnaa institute to facilitate new thinking and ideation to rethink  the concept of the republic, nuances of Indian constitution and the frame of the very democracy we live in. It is aimed at creating a platform for sharing, learning and ideating, for young citizens from across India. At the workshop, the youth will be provided a space to learn from the experience and expertise offered by veterans and contemporaries alike, to understand the theoretical framework of the Indian Republic and initiate people-oriented programmes and activities to facilitate a new mode of civic intervention in India. In short, Reclaiming Our Republic is a space for re-imagining India and to plan strategic public actions, at the same time. 

About the Program: We have decided to hold this year’s residential programme in the month of May (19-23), 2022 in Sambhaavnaa’s campus at Palampur, Himachal Pradesh. As per our practice, we will be seeking applications from aspirants in the age group between 21 and 40, who are eager to understand the complex world of democracy, human rights, dignity, gender justice – from the prism of exploring the Constitution of India, asserting the preamble of the Republic and sharing our re-imaginations about democracy, justice, etc. The workshop is being curated by experienced socio-political analysts and practitioners, with the aim of collective ideation towards the re-imagination. The workshop promises to have an interesting mix of practitioners, community leaders and activists, theoreticians and ideators, to facilitate a collective learning and output. 

In the past years, the ‘Reclaiming our Republic’ programs focussed on developing a concrete understanding about the Indian constitution, democratic principles, values of human rights enshrined in the constitution – all from the vantage point of the threats to democracy from a majoritarian and authoritarian regime. The workshops also involved young achievers as well as challengers from the social sector. However, the perspectives of the outspoken outcastes – those who refused to be ‘integrated’ into the Republic’s liberal, military-nationalist framework, could not be brought to the table. Hence, in the upcoming Residential Workshop, we feel it is important to understand, review and learn from the experimentation of the implementation of the constitution too. As a country, we need to be clear about the direction we are headed and shape it, not just know what we need to defend.   

A generation of democratic practitioners feel that India has been pushed back by decades, that we need to ‘defend’ to survive the onslaught of majoritarianism and authoritarian regimes. However, there are many younger practitioners and theoreticians who believe that we need to defend, but also dissent and assert, in order to build back better. They do not agree that everything is about defending certain ‘values’; they see the roots of many problems in the existing caste/class/patriarchal/communal frame, which has co-existed with the constitution for 75 years. They do not think we have much to celebrate in the Amrit Mahotsav of Azadi! They believe that unless we listen to the voices of sanity from diverse corners of the country – J&K, Naga inhabited areas, Bastar, and so on, we will not be able to make the constitution a living-evolving document, and India a transforming democracy. RoR believes that we need to explore this line of thought through the upcoming residential programme.  

Objectives of the program:

  • Understanding modern authoritarianism
  • ‘Othering’ of people & Identity assertion 
  • Counter-hegemony: Indigenous perspectives
  • Counter-culture: Gender lens
  • Combating Bigotry: cultural and educational tools
  • Mass media, fake news and people’s truth

Resource Persons for the workshop:

  • Soni Sori – School Teacher and Adivasi Activist, Chhattisgarh
  • Narayana Bhattathiri – Calligrapher, Illustrator and Artist, Keralam
  • Akash Poyam – Journalist and Writer, Chhattisgarh
  • Rachelle Bharathi Chandran – Writer and Researcher, Mumbai
  • Khalid Anis Ansari – Academic Activist and Writer, Bangalore

Soni Sori is a school teacher, an adivasi activist and thinker. Extreme state persecution and sexual violence by the police forces could not deter Soni from her battle for justice, truth and the rights of her people. She is considered a violated face of Bastar and is counted among the world’s most assertive women indigenous leaders today. Her exoneration in the criminal cases against her by the courts of India has vindicated her position about state brutality against Adivasis under the pretext of fighting left wing extremism and Maoist forces in the Central India region.

Narayana Bhattathiri is a Calligrapher, illustrator and artist based in Keralam. For over four decades he has done illustrations for a wide spectrum of books, magazines and journals in many language publications, putting him in a league of his own. He has won several national and international accolades for his sharp skill and political perspectives (he recently won the South Korean Jikji prize). Known as the father of calligraphy (Lipi Acchhan) of his literature rich home state of Keralam, Narayana Bhattathiri has been a consistent co-traveller of the progressive movement in South Asia too.

Akash Poyam is a researcher and writer based in Chhattisgarh. He is currently working as an assistant editor at The Caravan and is the founder of Adivasi Resurgence, an online archive of writings by Adivasi writers. His work has been published in various publications including The Caravan, Al Jazeera, Portside Review, and Gondwana Darshan among others. Akash belongs to the Koitur or Gond people.

Rachelle Bharathi Chandran writing and research focuses on caste, sexuality, gender, intergenerational trauma patterns and disability. Ze primarily works with organisations led by marginalised caste, gender, sexuality and disabled persons. Ze is a Dalit non-binary neurodivergent (autistic) person. BRC established the first decentralised reading group: Savitri Birsa Ambedkar Malcolm X Kanshiram Ansari Veerammal (SBAMKAV) which works as a collective instead of following a leadership model. Ze also moderates the signal/whatsapp group: Stym-the first autistic support group espousing anti-caste values.

Khalid Anis Ansari is an academic activist presently working as an Associate Professor of Sociology in the School of Arts & Sciences at Azim Premji University. His broad research pertains to social and cultural theory, focusing on democracy and counterpublics, sociology of caste and religion, minority studies, and public policy. Khalid is a passionate advocate of the anti-caste Pasmanda Movement among Indian Muslims. Khalid has published and lectured widely in reputed academic and popular spaces.

The workshop is being curated by: Evita Das and Vijayan MJ

Evita Das is a New Delhi based urban researcher and practitioner. Her body of work revolves around housing and caste in Indian cities. Currently, she is the national coordinator for Pakistan India Peoples’ Forum for Peace & Democracy. She is a regular contributor of research articles to leading publications and news portals – especially on land and housing-related aspects of Indian cities.

Vijayan MJ is an activist, analyst and researcher based in Delhi. For more than two decades he has been engaged in shaping several civic initiatives for peace, justice, environmental protection, and community rights – in India and South Asia. He is the General Secretary of Pakistan India Peoples’ Forum for Peace and Democracy. He is also a Senior Advisor of The Research Collective, Delhi and a scholar with Carnegie Europe – a global think-tank on civil society. He is a co-traveller of many movements and trade unions in South Asia, and is actively engaged as a solidarity worker with the people’s movements for self determination in Jammu & Kashmir, Nagalim among others.

Who is this workshop for?

This is a call to all teachers, students, activists, community mobilisers and concerned citizens, who are deeply concerned about this state of affairs today. It is a call to come together to celebrate and strategise, to re-imagine and reclaim. 

We invite young minds to come together, use this opportunity to sharpen your understanding and capacities to engage with your surroundings. 

Re-imagine; to Reclaim the Republic!

Dates and Venue: 19th to 23rd May, 2022
Sambhaavnaa Institute, VPO – Kandbari, Tehsil – Palampur, District – Kangra, PIN 176061, Himachal Pradesh

How to reach the Sambhaavnaa’s campus: Please visit: Getting here  

Contribution towards program costs:

We hope that each participant would contribute an amount of Rs. 2500 /- towards the workshop expenses, inclusive of all on-site workshop costs: boarding, lodging, and all the materials used in the workshop. Need-based partial waivers are available, especially for people from marginalized communities. We have a very limited number of partial waivers, so, please apply for a waiver only if you really need it. Please do remember that there may be others who need it more than you.

To know more, contact: WhatsApp or call Shalini at 889 422 7954 (Working hours 10am to 5pm, Mon-Sat), or e-mail us at programs@sambhaavnaa.org.

Applications are closed for this program


गणतंत्र को हासिल करो 

हमारे 75 साला ज़िन्दगी की हकीकतों की रोशनी में संविधान की अवधारणाओं पर फिर से सोचें

मई 19-23, 2022, संभावना संस्थान, हिमाचल प्रदेश

पृष्ठभूमि 

‘गणतंत्र को हासिल करो’ संभावना सस्थान के आवासीय कार्यक्रमों की एक श्रंखला है जो कि नए विचारों और सोच में सहायता करने के लिए है ताकि भारत के संविधान में दी गई गणतन्त्र की अवधारणा और लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हमने कैसे समझा है पर चर्चा की जा सके| इसका मकसद पूरे भारत से आये युवाओं के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां अपनी सीख समझ को साझा किया जा सके, विचारों को एक आकार दिया जा सके.

कार्यशाला में युवाओं को एक ऐसा स्थान उपलब्ध कराया जाएगा जहां वरिष्ठ विचारक और समकालीन व्यक्तियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा और भारतीय गणतन्त्र की अवधारणा की समझ साझा की जायेगी जिसके आधार पर जन अभिमुखी हस्तक्षेप की नागरिक पहल की योजना बनाई जा सकेगी| संक्षेप में ‘गणतंत्र को हासिल करो’ एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें भारत के बारे में हमारी कल्पना को हम आकार दे सकते हैं और आम जनता के बीच किये जाने वाले कार्यक्रमों की योजना भी बनाई जा सकती है|

हमने इस साल का कार्यक्रम मई माह में करने का निर्णय लिया है| यह कार्यक्रम दिनांक 19-23 मई 2022 के दौरान संभावना संस्थान परिसर पालमपुर हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगा| हमेशा की तरह ही हम 21 से 40 साल की आयु वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन चाहते हैं| जो लोग लोकतंत्र, मानवाधिकार, सम्मान, लैंगिक न्याय की जटिल दुनिया को संविधान के नज़रिए से समझना और उसे आमुख में वर्णित आदर्शों को फिर से वास्तविक बनाने और लोकतंत्र तथा न्याय के लिए नई कल्पनाओं को साझा करने और लागू करने के आग्रही बनना चाहते हैं|

लोकतंत्र के विचार प्रभावित पीढ़ी यह महसूस करती है की भारत को दशकों पीछे ढकेल दिया गया है और हमें बहुसंख्यकवाद और सत्तावादी प्रशासन के हमले से बचने की आवश्यकता है | हालाँकि, ऐसे कई युवा कार्यकर्त्ता साथी और सिद्धांतकार है जो मानते हैं कि हमे बचाव करने की जरूरत है, लेकिन साथ ही बेहतर निर्माण के लिए असहमति और मुखरता की भी जरूरत है | वे इस बात से सहमत नहीं है की सब कुछ निश्चित “मूल्यों” की रक्षा करने के बारे में है: मौजूदा जाति \वर्ग\पितृसत्ता\साम्प्रदायिक ढांचे में कई समस्याओ की जड़े देखते हैं, जो 75 वर्षों से संविधान के साथ सह अस्तित्व में है| उन्हें नहीं लगता की आज़ादी के अमृत महोत्सव में हमारे पास जश्न मानाने के लिए बहुत कुछ है| उनका मानना है कि जब तक हम देश के विभिन्न कोनो में जम्मू-कश्मीर, नागा आबादी वाले इलाकों बस्तर आदि से लोगो की जागरूक आवाज़ नहीं सुन लेते तब तक हम संविधान को एक जीवंत दस्तावेज नहीं बना पाएंगे और न ही तब तक भारत को एक परिवर्तनकारी लोकतंत्र बना पाएंगे| ROR का मानना है की हमें आगामी आवासीय कार्यक्रम के माध्यम से इस विचारधारा के अन्वेषण की आवश्यकता है | 

इस कार्यशाला का संचालन अनुभवी सामाजिक राजनैतिक विश्लेषकों एवं उसे ज़मीनी स्तर पर लागू करने वाले लोगों द्वारा किया जाएगा इसका उद्देश्य नई कल्पनाओं और नए विचारों को सामूहिक तौर पर चर्चा करना रहेगा| कार्यशाला यह वादा करती है कि इसमें एक रोचक तालमेल होगा जिसमें कार्यकर्ता विचारक समुदाय नेतृत्वकर्ता शामिल रहेंगे तथा वे एक सामूहिक चर्चा और सीखने की प्रक्रिया के संचालन में मदद करेंगे|

पिछले सालों में ‘गणतंत्र को हासिल करो’ कार्यक्रम का ध्यान भारतीय संविधान, लोकतान्त्रिक मूल्य, मानव अधिकार जिनका वर्णन संविधान में है को समझने तथा लोकत्रंत्र को एक अधिनायकवादी सत्ता और बहुसंख्यकवाद की तरफ से आने वाले खतरों को जानने के ऊपर रहा है| अभी तक की कार्यशाला में सामाजिक क्षेत्र से मिलने वाली चुनौतियों और युवा सफल युवा नेतृत्व को शामिल किया गया था| अभी तक हाशिये पर रहे समुदायों की बात इसमें शामिल नहीं हो पाई थी कि इस उदार सैन्य राष्ट्रवादी ढांचे के बारे में उनके क्या विचार हैं|

इसलिए आने वाली कार्यशाला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम संविधान को लागू करने में हुए अनुभवों को समझने उनकी समीक्षा करने और उनसे सीख लेने का काम करेंगे एक देश के रूप में हमें यह स्पष्ट होना चाहिए कि हमारी दिशा क्या हो ना कि सिर्फ यह कि हमें बचाना क्या है ?

लोकतंत्र के लिए काम करने वाले बहुत से कार्यकर्ताओं को लगता है कि बहुसंख्य्वाद और अधिनायकवाद ने हमें दसियों साल पीछे धकेल दिया है और हमें इसका सामना करने के लिए लोकतंत्र को “बचाना” चाहिए| वहीं कुछ युवा विचारकों का मानना है कि हमें बचाने के साथ साथ अपने विरोध को प्रभावी ढंग से सामने रखने और उसके लिए अड़ने की ज़रूरत है ताकि हम उसका विकल्प अच्छे से तैयार कर सकें| वे इस बात से सहमत नहीं हैं कि हर मूल्य की रक्षा की जानी चाहिए, वे देखते हैं कि बहुत सारी समस्याएं जैसे जाति साम्प्रदायिकता पितुसत्ता संविधानिक ढाँचे में ही पिछले 75 सालों से मौजूद हैं| वे इस बात से सहमत नहीं हैं कि हमें आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाना चाहिए| वे मानते हैं कि जब तक हम देश के दूरस्थ कोनों से आने वाली आवाजों जैसे कश्मीर नागालैंड बस्तर को नहीं सुना जाता तब तक हम संविधान को निरंतर विकसित होते हुए दस्तावेज के रूप में नहीं देख पायेंगे औए ना ही भारत के लोकतंत्र को एक नित बदलते लोकतंत्र के रूप में बनाये रख सकते हैं| ‘गणतंत्र को हासिल करो’ आवासीय कार्यक्रम के द्वारा हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए|

कार्यक्रम का उद्देश्य :

● आधुनिक अधिनायकवाद को समझना
● जनता में ‘दूसरे लोग’ की भावना पैदा करने और पहचान की राजनीति की समझ
● वर्चस्ववाद का सामना करना : आदिवासी समझ
● संस्कृति का विकल्प: लैंगिक दृष्टी
● कट्टरता का सामना: सांस्कृतिक एवं शैक्षिक औज़ार
● जनसंचार माध्यम , फर्जी खबर और जनता का सच

कार्यशाला किस के लिए हैं ?

यह आमंत्रण उन सभी शिक्षकों छात्रों कार्यकर्ताओं समुदाय कर्मियों और सजग नागरिकों के लिए है, जो आज के हालात से चिंतित हैं| यह आमन्त्रण उनके लिए कि साथ आइये और आपनी शक्ति को जानते हुए नई कल्पनाओं और विचारों को साकार करें | हम युवा चिंतकों को निमंत्रित करते हैं कि वे एक साथ आयें और इस अवसर का इस्तेमाल करते हुए अपनी समझ को साफ़ करें और आसपास के लोगों के साथ जुड़ कर काम करें |
‘नई कल्पनाएँ अपने गणतंत्र को फिर से हासिल करने के लिए’

भाषा: कार्यशाला का संचालन हिंदी और अंग्रेज़ी में होगी 

कार्यशाला के स्रोत व्यक्ति: सोनी सोरी, नारायण भट्टथिरि, आकाश पोयम, राचेल्ल भारती चंद्रन, सतीश देशपांडे

सोनी सोरी: विद्यालय में शिक्षिका है, और एक आदिवासी कार्यकर्ता और विचारक हैं| पुलिस ​बलो द्वारा अत्यधिक उत्पीड़न और हिंसा भी सोनी को न्याय, सच्चाई और अपने लोगों के अधिकारों की लड़ाई से नहीं रोक सकी है| सोनी को आज दुनिया की सबसे मुखर महिला नेताओं में गिना जाता है| भारत की अदालतों द्वारा इनके ख़ारिज मुक़दमे ये दर्शाते है कि प्रसाशन ने मध्य भारत से माओवादी और उग्रवादी ताकतो को दबाने के बहाने से इनके आदिवासी उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई को दबाने का प्रयास किया है| 

नारायण भट्टथिरी: केरलम में स्थिति एक सुलेखक(कैलिग्राफर),व्याख्यात्मक चित्रकार और कलाकार हैं| चार दशकों से अधिक समय से इन्होने कई भाषा के पुस्तकों, पत्र और पत्रिकों के व्यापक वर्णन के लिए व्याख्यात्मक चित्रण किया है, इन्हे अपनी खुद की शैली के लिए जाना जाता है| नारायण ने अपने कौशल और राजनीतीक दृष्टिकोण के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय पुरष्कार जीते है (इन्होने हाल ही में दक्षिण कोरियाई जिक्की पुरष्कार जीता है) अपने साहित्य में समृद्ध गृह राज्य केरलम के रूप में जाने जाते है साथ ही नारायण भट्टाथिरि दक्षिण एशिया में भी प्रगतिशील आंदोलनो के लगातार सहयात्री रहे हैं| 

आकाश पोयम: छत्तीसगढ़ में स्थित एक शोधकर्ता और लेखक है| वर्तमान में “द कारवां” के सहायक संपादन के रूप में काम कर रहे हैं और आदिवासी पुनरुत्थान के संस्थापक हैं, जो आदिवासी लेखकों के लेखन का एक ऑनलाइन संग्रह है| इनका काम द कारवां, अल जजीरा, पोर्टसाइड रिव्यु और गोंडवाना दर्शन सहित विभन्न प्रकाशनों में प्रकाशित हुआ है| आकाश कोईतुर और गोंड पीपल से सम्बंधित है| 

राचेल्ल भारती चंद्रन: का लेखन और शोध जाति, लैंगिकता, लिंग,और विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व वाले संगठनों के साथ काम करते हैं| BRC ने पहला विकेन्द्रित पठन समूह स्थापित किया है:सावित्री बिरसा आंबेडकर मैक्लम एक्स कांशीराम अंसारी वीरम्मल जो एक नेतृत्व मॉडल का पालन करने के बजाय एक समूह के रूप में काम करता है| ze सिग्नल\ व्हाट्सप्प को भी मॉडरेट करते है; सिस्टम – पहला ऑटिस्टिक सहयोग ग्रुप है, जो जाति विरोधी मूल्यों का समर्थन करता है| 

कार्यशाला संचालक : एविटा दास और विजयन एमजे 

एविटा दास: नई दिल्ली की शहरी शोधकर्ता और कार्यकर्ता हैं| इनका काम भारतीय शहरो में आवास और जाति पर हैं| वर्तमान में,एविटा पाकिस्तान इंडिया पीपल फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी की समन्वयक है| ये प्रमुख प्रकाशनों और समाचार पोर्टलो में शोध लेखों का नियमित योगदान देती हैं- विशेष रूप से भारतीय शहरों के भूमि और आवास सम्बन्धी मुद्दों पर हैं| 

विजयन एमजे: नई दिल्ली में स्थित एक कार्यकर्त्ता,विचारक और शोधकर्ता है| दो दशकों से अधिक समय से भारत और दक्षिण एशिया में शांति, न्याय, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक अधिकारों के लिए कई नागरिक पहल को आकार देने में रहा हैं | ये  शांति और लोकतंत्र के लिए पाकिस्तान इंडिया पीपल फोरम के महासचिव है| साथ ही द रिसर्च कलेक्टिव – पी  एस ए  दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार और कार्नेगी यूरोप के शोधकर्ता हैं- नागरिक समाज के वैश्विक विचारक भी है| ये भारत कश्मीर और नागालैंड में कई आंदोलनों और ट्रेड यूनियन स्थानों के निरन्तर साथी भी रहे हैं| 

दिनांक और स्थान :18 (शाम ) to 24 (सुबह) मई 2022

पालमपुर, जिला- काँगड़ा, पिन 176061 हिमाचल प्रदेश |

 संभावना संस्थान तक कैसे पहुंचें : कृपया यहाँ क्लिक करें : Getting here  

कार्यक्रम की लागत को पूरा करने में आपका योगदान :

हम आशा करते हैं प्रत्येक प्रतिभागी 2500/- की राशि का अंशदान देंगें इसमें आपके रहने खाने और अन्य सामग्री की कीमत शामिल है | जिन्हें बहुत ज़रूरत है उनके लिए कुछ छूट उपलब्ध है विशेषकर हाशिये पर रहने वाले समुदायों के प्रतिभागियों के लिए| हमारे पास आंशिक छूट बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध है | इसलिए कृपया छूट के लिए तभी आवेदन करें जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो | कृपया याद रखें किसी दुसरे को इसकी ज़रूरत आपसे ज्यादा हो सकती है |

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :

व्हाट्सएप या काल करें शालिनी – 889 422 7954 (कार्यालय समय में, सोमवार से शनिवार) – ई मेल
करें – programs@sambhaavnaa.org.