Home > Events > Viewfinder: Photography workshop for Social Justice
21 May, 2022
9:00 am

Viewfinder: Photography workshop for Social Justice

Online workshop – 21st to 28th May 2022

Residential workshop – 5th to 9th June 2022

Background:

In an age of constant communication and expression through social media, particularly visuals, photographs have increasingly become a medium of creativity, reflection, debate, and pondering. Photographs and visuals often cultivate our potential perceptual capacities. They can also be channelized to work on our relationship with society, at large. As the corporate media and state have systematically continued to conceal the complex state of affairs in our country, ‘alternate’ media has told a different story, primarily using visuals. They have brought to us the lives, struggles and resistance of people and opened up the possibilities of garnering solidarities and support from other parts of the world.   

Against this background, Viewfinder calls for young people who engage in the medium of photographs/visuals and would like to understand and unpack the journey of a photograph from an idea to its launch into the social world. The workshop invites photographers interested in covering issues of inequality and social justice, and would like to patiently and meticulously work through an area of interest closely with the mentors of the programme to develop a photo narrative over a course of 5 weeks through online and regular meetings. While the workshop can be helpful to any emerging photographer, we would like to restrict this to those who would like to explore the possibility of using photography as a tool to question dominant practices and use it as a medium of creative activism. 

About the workshop

The workshop will dwell deeply into questions of ethics, representation, consent and choice in the process of documentation by engaging in topics of social justice suggested by the participants. The programme will also give exposure to the web as a medium to publish documentary photo narratives and insights to current trends and tools available to those who may be interested in harnessing the potential of this medium and how it is closely linked to other important aspects like data collection and representation. 

The resource people will also be sharing their own journey and development of their work and the struggles of being in love with the medium and pursuing a ‘professional’ life with it. This is not a technical training workshop, so kindly note that there won’t be any lectures on shutter speed/exposure!  

The components of the workshop are as follows:

3-day online orientation (21st, 25th, and 28th of May 2022):  The selected participants have to work on the idea that they suggested in the application form closely and systematically. Over the course of 8 days, they will work through the idea and images with mentors Amritaraj Stephen and Seema Krishnakumar and make a selection of 20 final images. This is primarily to familiarize the participants with how to work on one idea over a longer time period and understand the steps of framing, selection, and editing of photographs.  

5-day residential workshop at Sambhaavnaa, Palampur (5th to 9th June 2022): During this time, the participants will be taken through long conversations on the selection of images and the manner in which a photostory is curated, and the possibilities of publishing them. This would mostly be based on discussions of internal biases while documenting an issue or an incident of political relevance and the individuals’ role as a storyteller.    

(Curated by Amritaraj Stephen and Aswathy Senan)

About the facilitators: 

Harsha Vadlamani is an independent photojournalist ​​whose work focuses on rural distress, migration, health and the environment across India. His work has appeared in National Geographic, The New York Times Magazine, The Wall Street Journal, GEO, Al Jazeera, Le Monde, Financial Times Magazine, CNN and BBC, among other publications. He is a recent recipient of a COVID-19 Emergency Funding for Journalists grant from National Geographic Society. Website: https://sriharsha.in

Seema Krishankumar is a design faculty and documentary photographer. Her academic work inquires into the newer methods of narratives in interactive media using multimodal techniques including photography. Her recent photography interests are closely related to environment, culture and society. She is currently an Assistant Professor with Dept. of Design at IIT Hyderabad and research scholar at IIT Bombay. Website: https://seemakk.com/ 

Amritaraj Stephen is a photographer who has extensively documented the Koodankulam anti-nuclear movement in Tamil Nadu, and a founder of Photographer’s for Environment & Peace (PEP) Collective. Currently based out of Amsterdam, Netherlands he is a self-taught photographer, who has organized various photography workshops for emerging photographers and has been a mentee under Lucie Foundation’s E-pprentice program.

Ruhani Kaur has been a photo-documenter since 2002. Her body of work on India’s Invisible Women- repercussions of sex selection was used as campaign material by policy influencers. From daily news coverage for Indian Express, she shifted to the narrative photo stories for Open Magazine. As the Photo-editor of a Newsweekly magazine, she dabbled with the politics of an image as represented in media.

Sanjay Kak
is a documentary filmmaker and writer who has produced works on environmental issues, conflict, and resistance. He has edited books on Kashmir titled
Witness: Kashmir 1986-2016/Nine Photographers (photography) and Until My Freedom Has Come—The New Intifada in Kashmir (articles).

Venue: Sambhaavnaa Institute, VPO – Kandbari, Tehsil – Palampur, District – Kangra, PIN 176061, Himachal Pradesh. Please see this link on how to reach the campus, click here

Participant Contribution: We hope that participants would contribute an amount of Rs. 6000/- towards workshop expenses, inclusive of all on-site workshop costs: boarding, lodging, and all the materials used in the workshop. Travel of participants will have to be borne by the organization/the participants.

Do not let money be an impediment to your application. Need based fee waivers are available. We have a limited number of scholarships so please apply for a fee waiver if you really need it. Do remember that there may be others who need it more than you. Fee waiver will be offered to people from marginalized groups and non-funded social, political or students’ movements.

There are limited seats available for this workshop: 15  


व्यूफाइंडर: सामाजिक न्याय के लिए फोटोग्राफी कार्यशाला

ऑनलाइन कार्यशाला – 21 से 28 मई 2022

आवासीय कार्यशाला – 5 से 9 जून  2022

पृष्ठभूमि

सतत संवाद और अभिव्यक्ति के इस समय में सोशल मीडिया विशेषतः दृश्य चित्र बहुत लगातार रचनात्मक अभिव्यक्ति विचार अभिव्यक्ति संवाद का माध्यम बनते जा रहे हैं | चित्र या दृश्यांकन हमारे भीतर सशक्त अवधारणा शक्ति को भी बढाता है | इसका प्रयोग हमारा समाज के साथ सम्बन्धों पर काम करने में किया जा सकता है | बड़ी पूँजी संचालित मीडिया और राज्य योजनाबद्ध तरीके से हमारे देश की जटिल हालात के बारे में तथ्य छिपाते हैं , वहीं वैकल्पिक मीडिया सत्य को चित्रों और दृश्य माध्यमों के सहारे सामने लाता हैं | यह लोग जनता के जीवन, संघर्षों और प्रतिरोध को सामने लाते हैं हमें बताते हैं कि हम उनके साथ अपना एका बना सकते हैं तथा सारी दुनिया से कैसे समर्थन हासिल कर सकते हैं | 

इस पृष्ठभूमि में विवफाइंडर उन युवाओं को आमंत्रित करता है जो दृश्य / चित्र माध्यम से जुड़ना चाहते हैं तथा एक विचार को चित्र में बदलने और उसके समाज के सामने आने तक की यात्रा  को समझना चाहते हैं | यह कार्यशाला उन छायाकारों को आमंत्रित करती है जिनकी असमानता और सामाजिक न्याय के मुद्दों से जुड़ कर काम करने में रूचि है तथा जो लगन से और मेहनत के साथ कार्यक्रम के मेंटर्स के साथ पांच हफ्ते के ऑनलाइन तथा नियमित बैठकों के द्वारा एक शब्द कथन तैयार कर सकें | जबकि यह कार्यशाला किसी उभरते हुए छायाकार के लिए मददगार हो सकती है लेकिन हम इस कार्यशाला में सिर्फ उन्हें ही लेंगे जो मौजूदा शक्तिशाली प्रचार का सामना करने उस पर सवाल खड़े करने और रचनात्मक सामाजिक काम में इसका इस्तेमाल  करना चाहते हैं |

कार्यशाला के बारे में 

यह कार्यशाला गहराई से उन मुद्दों पर बात करेगी जिनका सम्बन्ध नैतिकता प्रतिनिधित्व सहमति तथा दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया से है जो सामाजिक न्याय से जुड़े हुए हैं तथा जो प्रतिभागी सुझाव देंगे | यह कार्यक्रम वेब की भी जानकारी देगी जिसका प्रयोग अपनी डॉक्यूमेंट्री अथवा चित्र कथा अथवा काम को वर्तमान उपलब्ध सुविधाओं व औजारों का इसतेमाल करते हुए डाटा एकत्रीकरण तथा उसे सभी के प्रतिनिधित्व से कैसे जोड़ा जा सकता है | 

कार्यशाला में आये स्रोत व्यक्ति भी अपने अपने अपने कामों और संघर्ष के विकास की कहानी साझा करेंगे और बताएँगे कि कैसे इस विधा से उन्हें प्रेम हुआ और कैसे उन्होंने इसे अपने कामकाज का माध्यम बनाया| यह तकनीकी कार्यशाला नहीं है इसलिए ध्यान दें कि इसमें शटर स्पीड या एक्स्पोसर पर सत्र नहीं होंगे |

कार्यशाला के घटक निम्नांकित होंगे:

3 दिवसीय ऑनलाइन सत्र (21, 25, तथा 28 मई 2022): चुने गयेप्रतिभागियों को आवेदन के समय सुझाए गये विषय पर गहनता और गंभीरता से काम करना होगा| आठ दिवसीय सत्र में वे स्रोत व्यक्ति अमृतराज स्टीफेन और सीमा कृष्णकुमार के सम्पर्क में रहेंगे तथा सुझाये गए विषय और चित्रों को उनके साथ साझा करेंगे तथ 20 चित्रों  का चयन करेंगे|  प्राथमिक तौर पर यह कार्य इसलिए किया जाएगा ताकि यह समझा जा सके कि एक ही विषय पर लम्बे समय तक कैसे काम किया जाता है तथा फ्रेम चुनना तथा उसका सम्पादन कैसे किया जाय |

5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला संभावना पालमपुर (5 से 9 जून 2022): इस कार्यशाला में लम्बी बातचीत के माध्यम से प्रतिभागी चित्रों का चयन करना और उनका संरक्षण करना और उनके प्रकाशन की संभावनाओं के बारे में सीखेंगे| बातचीत मुख्यतः किसी राजनैतिक महत्व के विषय को दस्तावेजीकरण  करते समय हमारे भीतरी पूर्वाग्रहों और एक व्यक्ति का कहानी सुनाने वाले की भूमिका के बारे में होगा |
( इसे अमृतराज स्टीफेन और अस्वेथी सेनान लेंगे )

स्रोत व्यक्तियों के बारे में:

हर्षा वर्धमानी  एक स्वतंत्र छायाचित्र पत्रकार हैं जिनके काम का मुख्य केंद्र ग्रामीण दुरावस्था पलायन स्वास्थ्य एवं पर्यवरण है| इनका काम अभी तक नेशनल ज्योग्राफिक, न्यू यॉर्क टाइम्स मेगेजिन, द वाल स्ट्रीट जर्नल, अल जजीरा, ले मोंड, फाइनेंसियल टाइम्स मेगेजिन, सीएनएन और बीबीसी के साथ अन्य प्रकाशनों में भी आ चुकी है | इन्हें हाल ही में कोविड 19 पत्रकारों के लिए आपातकालीन फंड नेशनल ज्योग्राफी सोसाइटी की ओर से दिया गया है : वेबसाईट : https://sriharsha.in      

सीमा कृष्णकुमार डिजाईन ओर डोक्युमेंटरी छायाकार हैं| उनका अकादमिक कार्यक्षेत्र प्रतिभागी मीडिया में व्याख्याओं में नए नए तरीकों की खोज और बहुमाडल तकनीकों जिसमें फोटोग्राफी भी शामिल है की पड़ताल करता है | उनका हालिया छायाचित्र रुझान पर्यावरण संस्कृति और समाज है | वह वर्तमान में आईआईटी हैदराबाद के डिजाईन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं तथा आईआईटी मुंबई में रिसर्च स्कोलर हैं |वेबसाईट : https://seemakk.com/ 

अमृतराज स्टीफेन एक छायाकार हैं इन्होनें तमिलनाडु में कुदनकुलम परमाणुऊर्जा प्लांट के विरोध में हुए आन्दोलन का दस्तावेजीकरण किया था| वे फोटोग्राफर्स फोर एनवायरनमेंट एंड पीस ( PEP) के संस्थापक हैं | वर्तमान में वह एमस्टरडम, नीदरलैंड में रह रहे हैं| वे स्व निर्मित छायाकार हैं| इन्होनें उभरते छायाकारों के लिए अनेकों फोटोग्राफी कार्यशालाएं आयोजित की हैं इन्हें लूसी फाउंडेशन के एपरेंटिस कार्यक्रम में मेंटी रहे हैं |

रूहानी कौर सन2002से फोटोग्राफर हैं | कन्या भ्रूण का लिंग चयन के परिणामों पर उनके काम का इस्तेमाल नीति निर्माताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया है | इंडियन एक्सप्रेस की दैनिक रिपोर्टर से वह ओपन मैगज़ीन में गईं | एक समाचार साप्ताहिक की फोटो सम्पादक के रूप में एक चित्र की राजनीती भारतीय मीडिया में किस तरह दिखाई जाती है उसे दिखाया |

संजय काक एक डोक्युमेंटरी फिल्म निर्माता और लेखक हैं| इन्होनें पर्यावरण के मुद्दों प्रतिरोध और संघर्ष से जुड़े विषयों पर काम किया है | इन्होनें पुस्तक कश्मीर नौ छायाकार 1986-2016 जब तक मेरी स्वतन्त्रता आई – नया इनतीफादा (लेख)

स्थल: संभावना संस्थान, कंडबाड़ी, तहसील – पालमपुर , ज़िला काँगड़ा , पिन 176061 हिमाचल प्रदेश 

प्रतिभागी अंशदान: कार्यक्रम की लागत को पूरा करने में आपका योगदान : हम आशा करते हैं प्रत्येक प्रतिभागी 6000/- की राशि का अंशदान देंगें इसमें आपके रहने खाने और अन्य सामग्री की कीमत शामिल है | जिन्हें बहुत ज़रूरत है उनके लिए कुछ छूट उपलब्ध है विशेषकर हाशिये पर रहने वाले समुदायों के प्रतिभागियों तथा सामाजिक राजनैतिक आंदोलनों से जुड़े लोगों के लिए है | हमारे पास आंशिक छूट बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध है | इसलिए कृपया छूट के लिए तभी आवेदन करें जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो | कृपया याद रखें किसी दुसरे को इसकी ज़रूरत आपसे ज्यादा हो सकती है |

इस कार्यशाला के लिए मात्र पन्द्रह सीटें उपलब्ध हैं 

कृपया नीचे दिया फ़ार्म भरने का कष्ट करें